राज्य
02-Jan-2026
...


- इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर जताया विरोध अशोकनगर (ईएमएस)। शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने गांधी पार्क पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में मंत्री के बयान के विरोध में आयोजित किया गया था। कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर भी अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रजनीश सिंघई के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुतला जलाकर मैदान में फेंक दिया। जब पुलिस ने पुतले को बुझाने का प्रयास किया, तो कार्यकर्ताओं ने उसे हाथ में उठा लिया। युवा कांग्रेस के अनुसार, यह विरोध इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति से हुई मौतों और इस मुद्दे पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी के खिलाफ है। संगठन ने मंत्री के बयान को जनहित के प्रति असंवेदनशील करार दिया। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदौर जैसे बड़े अशोकनगर (ईएमएस)। जिले की चंदेरी जनपद क्षेत्र के बॉकलपुर ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। इसमें कल्लू आदिवासी ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर सरपंच का चुनाव जीत लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भगुन सिंह आदिवासी को 4 मतों के अंतर से हराया। कल्लू आदिवासी को कुल 479 मत मिले, जबकि भगुन सिंह आदिवासी को 475 मत प्राप्त हुए। चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें गुलाब आदिवासी को 19 मत मिले। नोटा (हृह्रञ्ज्र) विकल्प को 13 मतदाताओं ने चुना।रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार दिलीप दरोगा ने विजेता कल्लू आदिवासी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान 29 दिसंबर को हुआ था और मतपेटियां शुक्रवार को जनपद कार्यालय चंदेरी में खोली गईं। यह उपचुनाव ग्राम पंचायत बॉकलपुर के पूर्व सरपंच हर सिंह आदिवासी के निधन के बाद रिक्त हुए पद को भरने के लिए आयोजित किया गया था।