राज्य
02-Jan-2026


:: मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे इकोसिस्टम अवार्ड्स का वितरण; 6300 से अधिक स्टार्टअप्स दिखाएंगे अपनी ताकत :: इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश को वैश्विक स्टार्टअप डेस्टीनेशन बनाने की दिशा में राज्य सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है। आगामी 11 और 12 जनवरी 2026 को भोपाल के रवीन्द्र भवन में मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवार्ड्स का भव्य आयोजन होगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा आयोजित इस समिट का उद्देश्य प्रदेश के नवाचार इकोसिस्टम को सुदृढ़ कर समावेशी आर्थिक विकास को नई गति देना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। :: महिला नेतृत्व में एमपी की धाक :: वर्तमान में मध्यप्रदेश एक सशक्त स्टार्टअप केंद्र के रूप में उभरा है। राज्य में कुल 6,344 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स संचालित हैं, जिनमें से 3,023 स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिला उद्यमियों के हाथों में है। यह आंकड़ा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और अनुकूल व्यापारिक वातावरण की पुष्टि करता है। इस पूरे इकोसिस्टम को 100 से अधिक इनक्यूबेटर्स का मजबूत संस्थागत सहयोग मिल रहा है। :: निवेश और नेटवर्किंग का महाकुंभ :: दो दिवसीय आयोजन के दौरान स्टार्टअप्स, निवेशकों और उद्योग जगत के लीडर्स के लिए एक साझा मंच तैयार किया गया है। पहले दिन एग्री-एफपीओ को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने पर मास्टरक्लास और निवेश संवाद होगा। दूसरे दिन मुख्यमंत्री द्वारा स्टार्टअप प्रदर्शनी का शुभारंभ और स्टार्टअप सक्सेस स्टोरीज कंपेंडियम का विमोचन किया जाएगा। यह संग्रह नए उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। :: अवार्ड्स से मिलेगा प्रोत्साहन :: समिट का मुख्य आकर्षण एमपी स्टार्टअप इकोसिस्टम अवार्ड्स-2026 होगा। इसमें श्रेष्ठ महिला उद्यमी, युवा उद्यमी और सर्वाधिक नवोन्मेषी स्टार्टअप सहित छह श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप इस दौरान प्रदेश की भविष्य की स्टार्टअप नीति और निवेश प्रोत्साहन की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे। आयोजन में देशभर से लगभग 3000 प्रतिभागियों के जुटने की संभावना है। प्रकाश/02 जनवरी 2025