राज्य
02-Jan-2026


:: 19 कार्यकर्ता और 66 सहायिकाओं की होगी नियुक्ति, 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य :: इंदौर (ईएमएस)। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इंदौर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 66 सहायिकाओं के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक महिला उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 तक एमपी ऑनलाइन के चयन पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर सकती हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे पूर्णतः ऑनलाइन रखा है। पात्रता मानदंडों के अनुसार, दोनों ही पदों के लिए आवेदिकाओं का न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शासन की नीति के अनुरूप, संबंधित ग्राम या शहरी वार्ड की स्थानीय निवासी महिलाओं को चयन में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। चयन प्रक्रिया में सामाजिक समावेशन का ध्यान रखते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल श्रेणी तथा विधवा या परित्यक्ता वर्ग की महिलाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्रों के आधार पर वरीयता दी जाएगी। रिक्त पदों का केंद्रवार विवरण और विस्तृत नियम जिले के सभी परियोजना कार्यालयों के सूचना पटल एवं पोर्टल पर उपलब्ध हैं। प्रकाश/02 जनवरी 2025