क्षेत्रीय
03-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र के ग्राम ओटेकसा में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान तुलसी राम सहारे, निवासी ग्राम ओटेकसा के रूप में हुई है। बताया गया कि वह अपने सोनालिका ट्रैक्टर को स्वयं चला रहा था और नदी से अवैध रूप से रेत भरकर घर लौट रहा था। इसी दौरान ओटेकसा भूरके पुलिया के पास खेत के समीप तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में तुलसी राम सहारे गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अवैध रेत परिवहन के पहलू की भी पड़ताल की जा रही है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)03 जनवरी 2026