कांकेर(ईएमएस)। नववर्ष के अवसर पर कांकेर में मानवता और संवेदनशीलता की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली, जहां सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बछड़े की जान समाजसेवियों और पशु चिकित्सक की तत्परता से बचाई जा सकी। एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बछड़े का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। हादसे के बाद दर्द से कराहता हुआ बछड़ा सड़क किनारे पड़ा रहा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे व्यवसायी नारायण देवनाथ की नजर घायल बछड़े पर पड़ी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तत्काल स्थानीय समाजसेवक दीपेश साहा को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही दीपेश साहा अपने मित्र समाजसेवी आकाश पोद्दार के साथ मौके पर पहुंचे और बछड़े की हालत का जायजा लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. कलियारे से संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही डॉ. कलियारे अपने कंपाउंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बिना देरी किए घायल गौवंश का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। प्राथमिक उपचार के बाद बछड़े के जख्मी पैर का समुचित इलाज किया गया, जिससे उसकी हालत में सुधार हुआ और उसकी जान बच सकी। रेस्क्यू और उपचार के दौरान स्थानीय स्वरूप विश्वास, सुमन विश्वास और रोहित साहा ने भी सक्रिय सहयोग करते हुए मानवीय कर्तव्य का परिचय दिया। ईएमएस(राकेश गुप्ता)03 जनवरी 2026