मुंबई (ईएमएस)। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मां का आशीर्वाद लिया तो मां ने भी पवन सिंह को खूब प्यार और दुलार किया। पवन सिंह का यह लेटेस्ट पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में उनकी मां उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं। खूब प्यार-दुलार कर रही हैं। पवन सिंह को जब भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त मिलता है, वो अपने परिवार, अपनी मां के साथ वक्त जरूर बिताते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी माई के साथ फोटो शेयर की तो वो देखते ही देखते वायरल हो गई। उनके पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। इस तस्वीर में पवन सिंह अपनी मां के चरणों में बैठे हुए हैं। उनकी माई उन्हें प्यार से दुलार-पुचकार रही है। तस्वीर को दो घंटे में ही 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। पवन के पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने कहा कि ये सबसे बेस्ट फोटो है तो दूसरे ने बोला कि पवन भैया की माई मतलब हमारी माई। एक और फैन ने कहा कि मां के चरणों में ही असली सफलता है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो पवन की दो शादियां हुईं। उनकी पहली बीवी ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद उनकी ज्योति से शादी हुई, पर इनके बीच तलाक को लेकर केस चल रहा है। कुछ दिन पहले ज्योति ने पवन पर कई आरोप भी लगाए थे। सुदामा/ईएमएस 04 जनवरी 2026