क्षेत्रीय
04-Jan-2026
...


- कलश यात्रा की शुरुआत जगन्नाथ मंगलम, टैगोर चौक के समीप से होगी बिलासपुर (ईएमएस)। श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने वाले श्रीराम कथा महोत्सव के अंतर्गत 11 जनवरी को सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा की शुरुआत जगन्नाथ मंगलम, टैगोर चौक के समीप से होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्रीराम कथा स्थल तक पहुंचेगी। यात्रा पुराना बस स्टैंड चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, अग्रसेन चौक, लिंक रोड, सत्यम चौक, मसानगंज, मध्यनगरीय चौक, मारवाड़ी लाइन, किशन चौक, सदर बाजार, गोलबाजार, मानसरोवर चौक होते हुए श्री हरदेव लाल मंदिर शनिचरी गेट के पास से लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान स्थित श्रीराम कथा स्थल पहुंचेगी। समिति के लोगों ने की पूजा-अर्चना इससे पूर्व श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा लाल बहादुर शास्त्री शाला परिसर में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इंदु अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुनील संथालिया, अभिजीत मित्रा, महर्षि वाजपेई एवं देवेश खत्री सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 04 जनवरी 2026