- पुलिस ने ठग और खरीदार को पकड़ा, नगदी रकम और जेवर जब्त बिलासपुर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठगों के गिरोह का सिविल लाइन पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नगद रकम और वारदात में इस्तेमाल मोटरसायकल जब्त की है। आरोपियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में कम से कम चार घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। बाइक बदल-बदलकर देते थे वारदात को अंजाम पुलिस के अनुसार आरोपी पैशन प्रो मोटरसायकल से अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचते थे और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि तत्काल दिलाने का झांसा देते थे। पीड़ितों को यह कहकर डराया जाता था कि यदि तुरंत प्रक्रिया शुल्क या अमानत नहीं दी गई तो उनका नाम योजना से निरस्त हो जाएगा। इसके बाद आरोपी नगद राशि या सोने-चांदी के जेवरात अमानत के रूप में लेकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान पुलिस ने रामप्रसाद यादव पिता अंजोरीलाल यादव, उम्र 65 वर्ष, निवासी - पोड़ी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर। जितेन्द्र यादव पिता स्व. अजीत यादव, उम्र 38 वर्ष निवासी - ढनढन, थाना तखतपुर। कन्हैया सोनी पिता पुरुषोत्तम सोनी, उम्र 45 वर्ष निवासी - सोनी मोहल्ला, तखतपुर, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से बाइक क्रमांक सीजी 10 बी वाई 9201, नगदी रकम 4,500, सोने-चांदी के जेवरात को जब्त किया। सीसीटीवी फुटेज से खुला राज प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने पतासाजी शुरू की। इस दौरान विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें हर घटना में दो संदिग्ध व्यक्ति एक ही मोटरसायकल से आते-जाते नजर आए। फुटेज और पीड़ितों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने दीनदयाल कॉलोनी क्षेत्र से रामप्रसाद यादव और जितेन्द्र यादव को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने जानकी भट्ट, उषा साहू, अगमदास टंडन और शांति बाई यादव से ठगी करना स्वीकार किया। जेवर गिरवी रखने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ठगी से प्राप्त जेवरात गनियारी निवासी कन्हैया सोनी के पास गिरवी रखे गए थे। इसके बाद पुलिस ने कन्हैया सोनी को भी थाना तलब कर पूछताछ की और उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पकड़े गए तब 10 माह बाद दर्ज हुआ अपराध प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सिविल लाइन पुलिस ने एक मामले में करीब 10 माह बाद अपराध दर्ज किया है। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुडियाडीह निवासी अगम दास टंडन (54) खेती-किसानी का काम करते हैं। वे 10 मार्च 2025 को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल आए थे। इलाज के बाद नेहरू चौक पहुंचकर वे तहसील कार्यालय के सामने सिटी बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे। आरोपियों ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम आ गया है। ठगों ने भरोसा दिलाया कि यदि वे 6000 रुपये साहब को देने के लिए दे दें, तो कलेक्ट्रेट कार्यालय से तुरंत डेढ़ लाख रुपये की पहली किश्त दिला देंगे। पूरी तरह विश्वास में लेने के बाद ठग बुजुर्ग को से 6000 रुपये लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर चले गए। सबसे गंभीर और चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना मार्च 2025 की है, जबकि पुलिस ने अब जाकर इस मामले में अपराध दर्ज किया है, क्योंकि आरोपी पकड़े गए हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 04 जनवरी 2026