क्षेत्रीय
04-Jan-2026
...


- शनिवार को सिरगिट्टी क्षेत्र में चला अभियान, असामाजिक तत्वों की पुलिस ने की जमकर खातिरदारी बिलासपुर (ईएमएस)। अब गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर अड्डेबाजी, नशाखोरी और ग्रुपबाजी करने वालों की खैर नहीं है। जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और आम जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस ने जिलेभर में सघन अभियान शुरू कर दिया है। बीते तीन से चार दिनों के भीतर पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों को पकडक़र सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान कुछ बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई, कुछ को कान पकडक़र उठक-बैठक कराकर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई, वहीं कुछ आदतन बदमाशों की पुलिसिया स्टाइल में खातिरदारी भी की गई। जीरो टॉलरेंस के तहत तेज हुआ अभियान नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह ने बताया कि यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के स्पष्ट निर्देश पर चलाया जा रहा है। गुंडे-बदमाशों, नशेडय़िों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सूचना दें, पहचान रहेगी गोपनीय पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं, सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी, अड्डेबाजी, ग्रुप बनाकर हुड़दंग, शांति भंग करने की कोशिश करते कोई भी दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का दावा है कि सूचना मिलते ही चंद मिनटों के भीतर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम के नंबर 9479193099, डॉयल 112 या फिर सीएसपी सिविल लाइन के नंबर 9479193006 पर सूचना दी जा सकती है। सिरगिट्टी में विशेष अभियान, 19 पर कार्रवाई 3 जनवरी को सिरगिट्टी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब एवं अन्य नशा सेवन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका पर कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। जिसमें राजू धुरी निवासी बन्ना चौक, रामायण यादव उम्र 40 वर्ष, विवेक डान उम्र 40 वर्ष निवासी मगरपारा, गोपाल सोनी उम्र 29 वर्ष बाजार चौक तिफरा, अतुल वासनिक उम्र 33 वर्ष निवासी तिफरा, मोहन कुमार साहू उम्र 25 वर्ष तिफरा, राकेश कश्यप उम्र 22 वर्ष तिफरा को पकड़ा गया। इनके अलावा 12 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी अलग-अलग प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता, नशा और डर का माहौल बनाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में अभियान और तेज किया जाएगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 04 जनवरी 2026