क्षेत्रीय
04-Jan-2026
...


- प्लांट पर पेयजल के ट्रीटमेंट एवं पानी के सैंपल की जांच करने की व्यवस्था को देखा ग्वालियर ( ईएमएस ) । अपर आयुक्त प्रदीप सिंह तोमर द्वारा शनिवार को जलालपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट पर पेयजल के ट्रीटमेंट एवं पानी के सैंपल की जांच करने की व्यवस्था को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शहर के नागरिकों को शुद्ध सुरक्षित एवं निर्वाध उपलब्ध कराने को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देश पर निगम के सभी अधिकारी निरंतर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं क्षेत्र में जाकर जल सप्लाई की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत शनिवार को अपर आयुक्त प्रदीप सिंह तोमर द्वारा जलालपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा प्लांट पर पेयजल के ट्रीटमेंट, क्लोरिनेशन, फिल्ट्रेशन एवं सप्लाई होने वाले पानी की सैंपलिंग कर जांच करने की व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही वार्डों से आने वाले पानी के सैंपल की जांच व्यवस्था को देखकर स्वयं अपने समक्ष एक सैंपल की जांच कराई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री राम सेवक शाक्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।