-यह वैक्सीन मुख्य रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी जिनकी हो चुकी है सर्जरी मॉस्को,(ईएमएस)। अब ब्लैडर कैंसर का इलाज सस्ता होने लगा है, क्योंकि इस महंगे इलाज की रूस ने नई वैक्सीन तैयार कर ली है, जिसकी कीमत मात्र 2,600 रुपए से भी कम है। विशेषज्ञों के मुताबिक सही समय पर इस वैक्सीन का इस्तेमाल कैंसर को नियंत्रित करने या इलाज में मददगार साबित हो सकता है। भारत में ब्लैडर कैंसर तेजी से गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बन रहा है। यह सिर्फ मरीज की जिंदगी प्रभावित नहीं करता, बल्कि समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा भी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में भारत में ब्लैडर कैंसर के 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, जिनमें करीब 12 हजार लोगों की मौत हुई थी। लंबे समय से इस कैंसर के लिए प्रभावी वैक्सीन की तलाश थी और अब रूस की नई वैक्सीन ने उम्मीद जगाई है। रूस के प्रसिद्ध गैमेलिया सेंटर द्वारा विकसित इमुरोन वैक को चिकित्सा जगत में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस टीके का दो डोज वाला पैक करीब 2,500 से 2,600 रुपए के बीच उपलब्ध है। यह वैक्सीन मुख्य रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी है जिनकी सर्जरी हो चुकी है। इसे पोस्ट-ऑपरेटिव थेरेपी के तौर पर दिया जाता है ताकि कैंसर को दोबारा लौटने से रोका जा सके। रूस के साथ-साथ आर्मेनिया जैसे देशों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैडर कैंसर मूत्राशय की अंदरूनी परत की कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से बढ़ने से होता है। शुरुआती लक्षणों में पेशाब में रक्त आना, पेशाब करते समय जलन या दर्द, पेट और पीठ में लगातार दर्द, और बार-बार बाथरूम जाने के बावजूद मूत्राशय पूरा खाली न होना शामिल हैं। कैंसर के बढ़ते स्तर को तीन चरणों में बांटा जा सकता है। स्टेज 1-2 में यह केवल ब्लैडर की परत तक सीमित होता है और इलाज की सफलता दर ज्यादा होती है। स्टेज 3 में ट्यूमर ब्लैडर की दीवार पार कर आसपास के ऊतकों में फैल जाता है और स्टेज 4 में हड्डियों, फेफड़ों या लिवर तक फैलने पर स्थिति गंभीर हो जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्कता सबसे बड़ा इलाज है। ब्लैडर कैंसर से बचाव के लिए जीवनशैली में बदलाव बहुत जरूरी है। दिन में 8-10 गिलास पानी पीना, धूम्रपान से बचना, ताजे फल और हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करना, पेशाब को लंबे समय तक रोकने से बचना और बिना डॉक्टर की सलाह के अत्यधिक पेनकिलर का सेवन न करना अहम कदम है। सस्ती और प्रभावी वैक्सीन के साथ इन सावधानियों को अपनाना ब्लैडर कैंसर से बचाव और उपचार में नई उम्मीद की किरण साबित हो सकता है। सिराज/ईएमएस 05 जनवरी 2026