मेलबर्न (ईएमएस)। आजकल ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम एक युवा गेंदबाज की गेंद पर आउट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मैच में बाबर की टीम 115 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर इस मैच में वह असफल रहे। वहीं लोगों को उम्मीद थी कि बाबर सिडनी सिक्सर्स की ओर से आक्रामक रुप से पारी की शुरुआत करेंगे पर वह दो रन बनाकर ही एक आसान की गेंद का शिकार बन गये। ओली पैटरसन की जिस गेंद पर बाबर आउट हुए वह इतनी कमजोर थी कि उसपर छक्का लगाया जा सकता था पर बाबर इसमें पूरी तरह से असफल रहे। बाबर इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच हो गये। इस प्रकार बाबर सात गेंदों में केवल दो रन ही बना पाये। आउट होने के बाद वह काफी मायूस दिखे क्योंकि उन्हें अंदाजा हो गय था कि ये गेंद बेहद कमजोर थी। इस मैच में सिडनी को बेहद मुश्किल से जीत मिली। ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाजों ने उसके शुरुआती सात विकेट 56 रनों के स्कोर पर ही गिरा दिये। इसके बाद जोएल डेविस ने 35 रन और हेडेन कर ने 27 रन बनाकर छठे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर टीम को 18 ओर और चार गेंदों में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बाबर अब तक इस लीग में प्रभावित नहीं कर पाये हैं। पहले दो मैचों में अर्धशतक के बाद पिछले चार मैचों से वह दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये हैं। गिरजा/ईएमएस 06 जनवरी 2026