नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा। रेखा गुप्ता की सरकार सदन में तीन कैग रिपोर्ट लाएगी। प्रदूषण को लेकर भी चर्चा होगी। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। विधानसभा का शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा। सत्र की शुरुआत सुबह 11:00 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से होगा। इस दौरान सरकार की नीतियों, आगामी योजनाओं और राजधानी से जुड़े प्रमुख मुद्दों का खाका पेश किए जाने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार पॉल्यूशन पर चर्चा करेगी। साथ ही प्रदूषण और पर्यावरण पर प्रस्ताव लेकर आएगी। जानकारी के मुताबिक रेखा गुप्ता की सरकार सदन में तीन कैग रिपोर्ट लेकर आएगी। इसमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का आवास (शीश महल), दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज पर रिपोर्ट आएगी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/05/ जनवरी/2026