- परदेशीपुरा और MIG क्षेत्र में पुलिस का पैदल मार्च - यातायात सुधार और सुरक्षा के लिए मांगा सहयोग इन्दौर (ईएमएस)। शहर में अपराध नियंत्रण और बदमाशों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस बल ने देर शाम सड़कों पर उतरकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एडिशनल सीपी अमित सिंह और डीसीपी ज़ोन-02 कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ अधिकारियों ने बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह और एसीपी हिमानी मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर.डी. कानवा और एमआईजी प्रभारी सी.बी. सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने एमआईजी के एलआईजी कॉलोनी, अनूपनगर, अंबेडकर नगर, अटल द्वार और परदेशीपुरा के पाटनीपुरा, मालवा मिल, नंदानगर व सर्वहारा नगर जैसे सघन क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान शैडो एरिया और हॉटस्पॉट (अपराध संभावित क्षेत्र) में खड़े संदिग्धों की तलाशी ली गई। पुलिस ने कई असामाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की। :: जनसंवाद के जरिए यातायात सुधार की अपील :: भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों से सीधा जनसंवाद किया। पुलिस ने नागरिकों को प्रेरित किया कि वे क्षेत्र में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ ही, शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए लोगों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश दी कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें, जिससे आवागमन प्रभावित न हो।