मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह गांव में 30 दिसंबर को कथित बांग्ला देश के नाम पर सुपौल जिला के मजदूर के साथ मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी। इस घटना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले पर संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। सोमवार को इस मामले में घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मामले में मुख्य अभियुक्त सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि 30 दिसंबर को कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए शारीरिक रूप से प्रताड़ित और मारपीट किया गया था। जिला की पुलिस द्वारा उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान में लिया गया। तकनीकी विश्लेषण एवं स्थानीय सत्यापन के आधार पर अनुसंधान प्रारंभ किया। राजनगर थाना पुलिस द्वारा पीड़ित से संपर्क स्थापित कर उसकी पहचान की पुष्टि की गई। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पीड़ित व्यक्ति बिहार के सुपौल जिले का मूल निवासी है। वह मधुबनी में राजमिस्त्री का कार्य करता है। उसके बांग्लादेशी होने के सभी आरोप पूर्णतः निराधार एवं भ्रामक पाए गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर निष्पक्ष जॉच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए। गठित टीम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सदर 2 द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर लगातार छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में पण्डौल थाना क्षेत्र से मुख्य अभियुक्त जो वीडियो में पीड़ित को मारपीट करता हुआ दिख रहा है को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही इस घटना में शामिल 2 अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी राजनगर थाना क्षेत्र से की गई हैं। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है। मुख्य अभियुक्त में नंद नगर चकदह के कैलाश मुखिया, शिव कुमार एवं प्रियांशु उर्फ लेखनारायण को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अनुसंधान में तेजी लेकर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाएगी। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसपी ने कहा कि लोगों को अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं के आधार पर किसी भी व्यक्ति के साथ हिंसा करना अथवा कानून हाथ में लेना एक गंभीर अपराध है। ऐसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रेसवार्ता में एसडीओ टू मनोज कुमार भी मौजूद थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०५ जनवरी/२०२६/ईएमएस