इन्दौर (ईएमएस) पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते चौबीस घंटे में भी कम समय में बुजुर्ग को बातों में उलझा उनका एटीएम कार्ड बदल पचपन हजार रूपए उड़ानें वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी नई पल्सर बाइक को भी जब्त कर लिया है। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का था जहां नंदानगर सहकारी साख संस्था स्थित एटीएम पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार 2 जनवरी की सुबह राजेश जोशी निवासी सत्यम विहार कॉलोनी नंदा नगर स्थित सहकारी संस्था के नीचे एसबीआई एटीएम पर रुपए निकालने गए थे। तभी तीन युवक आए और मदद के बहाने उनका कार्ड बदल उन्हें दूसरा कार्ड दे दिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने के तीन मैसेज आए और 55 हजार रुपए कट गए। उन्होंने 3 जनवरी को केस दर्ज कराया था। जिस पर थाना प्रभारी आरडी कानवा ने तुरंत टीम को सक्रिय कर एटीएम व आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांच करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज जांच के आधार पर बिना नंबर की बाइक पर रोहित सिंह भदौरिया उम्र तैवीस साल निवासी ग्राम किशुपूरा (भिंड), हर्षवर्धन सिंह चौहान उम्र सत्ताइस साल और अंकितसिंह परिहार उम्र पच्चीस साल दोनों निवासी ग्राम परडिया मैनपूरी (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया है। आनन्द पुरोहित/ 05 जनवरी 2026