राज्य
05-Jan-2026
...


:: पुरुष टीम स्पर्धा में भोपाल ने इंदौर को हराकर छीना स्वर्ण; अनुषा कुटुम्बले और शिवम सोलंकी चमके :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में अभय प्रशाल में आयोजित 68वीं यूटीटी मध्य प्रदेश राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इंदौर के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। टीम स्पर्धाओं के अंतिम दौर में इंदौर जिला टीम ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए कुल 10 में से 9 स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। हालांकि, पुरुष टीम स्पर्धा के रोमांचक फाइनल में भोपाल ए ने इंदौर को 3-1 से हराकर एकमात्र खिताब अपनी झोली में डाला। पुरुष वर्ग के निर्णायक मुकाबले में भोपाल के शिवम सोलंकी स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्होंने इंदौर के पंकज विश्वकर्मा और प्रथम बाथम को क्रमशः 3-1 और 3-0 से हराकर टीम की जीत सुनिश्चित की। भोपाल के रितेश धाकड़ ने भी अंश गोयल को 3-0 से मात दी। इंदौर की ओर से एकमात्र जीत प्रथम बाथम ने दर्ज की। वहीं, महिला वर्ग में इंदौर ए ने भोपाल ए को 3-1 से पराजित कर चैंपियनशिप जीती। इंदौर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुम्बले ने मोमीता दास और परमी नागदेवे को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर टीम की खिताबी जीत में मुख्य भूमिका निभाई। भाग्यश्री दवे ने भी मनीषा सील को 3-1 से शिकस्त दी। :: जूनियर वर्गों में भी इंदौर की श्रेष्ठता :: अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में इंदौर ए ने इंदौर बी को 3-1 से हराया, जिसमें मृदुल जोशी और अबू बकर ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में इंदौर बी ने इंदौर ए को 3-1 से मात दी। अंडर-17 आयु वर्ग में भी इंदौर का दबदबा रहा। बालक वर्ग में इंदौर बी ने इंदौर ए को 3-2 के कड़े संघर्ष में पराजित किया, जबकि बालिका वर्ग में आराध्या राजपूत और रीत इंगले की बदौलत इंदौर ए ने 3-1 से खिताबी सफलता प्राप्त की। आराध्या राजपूत ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी तकनीक और गति से दर्शकों को प्रभावित किया। :: सब-जूनियर (अंडर-15) में भी इंदौर का परचम :: अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में इंदौर ए ने इंदौर बी को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। समीर सैयद ने अथर्व सिंह को 3-2, मयंक सोनल ने शौर्य भांग्या को 3-1 और मृदुल जोशी ने मृदुल पुरोहित को 3-0 से हराया। बालिका वर्ग में इंदौर बी ने इंदौर ए को 3-1 से पराजित किया, जिसमें आराध्या राजपूत ने अपने दोनों मैच 3-0 से जीतकर टीम को चैंपियन बनाया। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराड़े और नीलेश वेद सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन नीलेश परदेशी ने किया जबकि अंत में आभार प्रदर्शन नरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। प्रकाश/05 जनवरी 2026