इन्दौर (ईएमएस) नशेड़ी ने नशे में धुत्त हो अपनी पत्नी से और नशे के लिए पैसों की मांग की जब उसने उसे पैसे देने से मना किया तो उसने उसकी पिटाई शुरू कर दी इस दौरान जब उसका भाई बीच बचाव के लिए आया तो नशेड़ी ने उसे भी पीट डाला और जान से मारने की धमकीं दी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रेखा जैन निवासी अशोक नगर ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते पुलिस को बताया कि उसका पति कल नशे में धुत होकर घर पहुंचा और रुपयों की मांग करने लगा। जब नशेड़ी पति को रुपए देने से मना किया तो आरोपी ने मारपीट करते हुए पीड़िता का सिर फोड़ डाला। बीच बचाव करने के लिए जब पीड़िता का भाई संतोष जैन आया तो आरोपी ने उसे भी जमकर पीटा और दोनों भाई-बहनों को धमकाया कि आगे से उससे उलझे तो वह उन्हें जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज़ कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 05 जनवरी 2026