- डॉलर की कमजोरी व कच्चे तेल में गिरावट से घरेलू मुद्रा को बल मिला मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 90.12 प्रति डॉलर पर खुला। डॉलर में कमजोरी और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से घरेलू मुद्रा को बल मिला। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत पर शुल्क संबंधी टिप्पणियाँ, विदेशी निवेशकों की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के कारण रुपे की तेजी पूरी तरह नहीं हो सकी। सोमवार को रुपया लगातार चौथे दिन कमजोर हुआ और 10 पैसे टूटकर 90.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भू-राजनीतिक अनिश्चितता और डॉलर में मजबूती इसका मुख्य कारण रहे। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक 0.04% बढ़कर 98.21 पर रहा। सतीश मोरे/06जनवरी ---