व्यापार
07-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस) ।फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स सर्विस ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी इटरनल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग ने कंपनी को 3.7 करोड़ रूपए का डिमांड ऑर्डर भेजा है। यह मामला वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान टैक्स भुगतान में हुई कमी से जुड़ा है। कंपनी ने मंगलवार शाम को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में इस नोटिस की पुष्टि की है। कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, पश्चिम बंगाल ने यह आदेश पारित किया है। इटरनल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह डिमांड ऑर्डर मुख्य रूप से शॉर्ट पेमेंट ऑफ आउटपुट टैक्स से जुड़ा है। यानी विभाग का मानना है कि कंपनी ने उस अवधि के दौरान जितना टैक्स जमा करना चाहिए था, उससे कम भुगतान किया है। अब विभाग ने बकाया टैक्स के साथ-साथ उस पर भारी ब्याज और जुर्माना भी लगाया है।