- राजनीतिक परिवार की नई पीढ़ी में सैन्य सेवा को चुनने का बढ़ता रुझान पटना (ईएमएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने बड़े बेटे आदित्य के सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने पर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया। आदित्य ने प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए कदम रखा है। पोस्ट में रोहिणी ने लिखा कि उनका दिल गर्व से भरा है और आदित्य बहादुर, साहसी व अनुशासित है। उन्होंने अपने बेटे को जीवन की कठिन लड़ाइयों में योद्धा बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार हमेशा उसका समर्थन करेगा। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स ने आदित्य के साहस की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आदित्य का यह कदम कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है। सतीश मोरे/06जनवरी ---