मनोरंजन
07-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के अभिनय की खूब तारीफें हो रही हैं। अक्षय खन्ना की उनके साथियों ने भी खूब तारीफ की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी कुछ साल पहले अक्षय खन्ना को जमकर सराहा था। एक्टर ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि अक्षय खन्ना की वजह से उन्हें कई लड़कियों से रिजेक्शन झेलना पड़ा, क्योंकि सभी लड़कियां अक्षय को पसंद करती थीं। फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन के समय श्रीदेवी, अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन ने मीडिया से बातचीत की थी। नवाजुद्दीन ने इंटरव्यू के दौरान अपनी बैचलर लाइफ का एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि पार्टनर की तलाश में उन्हें कई बार रिजेक्शन मिला और इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि सभी लड़कियां अक्षय खन्ना की दीवानी थीं। इंटरव्यू में अक्षय खन्ना शांत और विनम्र नजर आ रहे थे, वहीं श्रीदेवी और दर्शक इस किस्से पर हंस रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘मैं एक बात सबको बताना चाहता हूं। शादी से पहले मैं बहुत कोशिश करता था कि किसी को पसंद करूं। लड़कियों से बात करने की कोशिश करता था, लेकिन सभी मुझे रिजेक्ट कर देती थीं। मैंने सभी से पूछा, ‘तुम्हें किस तरह का लड़का पसंद है?’ और सच बताऊं तो सभी लड़कियां उसकी (अक्षय खन्ना) फैन थीं।’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘मैं उनसे पूछता था-उसमें ऐसा क्या खास है? कोई उसकी मुस्कान की बात करता, कोई उसकी आंखों की। उसका महिलाओं पर अजीब सा जादू था और उसकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी।’ अक्षय ने बीच में पूछा, ‘मेरी?’ नवाज ने तुरंत बात बदलते हुए कहा कि महिलाएं आज भी अक्षय को पसंद करती हैं, बस वह बहुत कम फिल्में करते हैं और उन्हें अपने फैंस के लिए ज्यादा फिल्में करनी चाहिए। अक्षय, नवाज की तारीफ पर हंसे, जबकि नवाज ने बात खत्म करते हुए कहा, ‘उन सभी फैंस और बाकी लोगों की यही ख्वाहिश है कि अक्षय खन्ना फिर से काम करें। वह बहुत कम नजर आते हैं और अपने काम को लेकर बहुत चुनिंदा हैं। हमारी दुआ है कि वह ज्यादा फिल्में करें।’ बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद अक्षय खन्ना खूब चर्चा में हैं। चाहे फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता हो या कोई दूसरा विवाद, अक्षय खन्ना भरपूर ध्यान खींच रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 07 जनवरी 2026