मुंबई (ईएमएस)। अपने लाइफस्टाइल ब्रांड एआरकेएस के नाम को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने विराम लगा दिया है। उन्होंने ब्रांड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे फैक्ट्री का टूर करते हुए एआरकेएस के बारे में खुलकर बात करते नजर आए। रणबीर कपूर के ब्रांड एआरकेएस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए ब्रांड के नाम के पीछे की सोच का खुलासा किया। वीडियो में रणबीर ने यह भी बताया कि यह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पहले उनके ब्रदर-इन-लॉ (जीजा) भारत साहनी की थी। वीडियो में रणबीर कपूर बताते हैं कि ब्रांड की शुरुआत सिर्फ स्नीकर्स से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘हम शुरू में इसे रणबीर कपूर शू के तौर पर लॉन्च करना चाहते थे। कई नाम सोचे गए जैसे रणबीर कपूर स्टूडियो… फिर मैंने सोचा कि नाम का कोई खास मतलब होना जरूरी नहीं। एआरकेएस नाम सुनते ही और लोगो (एलओजीओ) देखते ही सब कुछ क्लिक हो गया। यह बस फिट बैठ गया’। रणबीर ने आगे कहा कि नाम में कई अलग-अलग मतलब हैं, लेकिन कोई एक खास वजह नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पहले उनके जीजा भरत साहनी की थी, जो अब एआरकेएस का हिस्सा बन चुके है। 42 साल के रणबीर ने अपनी पर्सनल ग्रोथ पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, मेरी मटेरियल चीजों की चाहत कम हो रही है। लेकिन एक अच्छी टी-शर्ट या डेनिम जैकेट हर वक्त पहनने लायक होती है। यहीं एआरकेएस आता है। हमारा प्लान है कि ब्रांड को एथलीजर, अंडरवियर और फर्नीचर जैसे क्षेत्रों में विस्तार दें। एआरकेएस के तहत हम एक सेंसिबिलिटी, एक एस्थेटिक और पूरा लाइफस्टाइल बेचना चाहते हैं।’ बता दें कि पू्र्व में रणबीर कपूर के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार यह कयास लगा रहे थे कि ब्रांड का नाम उनकी पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर से जुड़ा है, लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है। सुदामा/ईएमएस 07 जनवरी 2026