मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 3 में रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार एक साथ नजर आएंगे। रानी की एंट्री से कहानी में ताजगी और गंभीरता दोनों आ गई है। फिल्म से जुडे सूत्र ने कहा, “यह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी कास्टिंग में से एक है। ‘ओह माय गॉड’ अक्षय कुमार की सबसे फेवरिट फ्रेंचाइजी में से एक है और रानी मुखर्जी के जुड़ने से यह और बड़ी हो गई है। उनकी मौजूदगी से कहानी में जबरदस्त गंभीरता और फ्रेशनेस आएगी।” एक रिपोर्ट के मुताबिक, रानी मुखर्जी के जुड़ने से ‘ओह माय गॉड 3’ का लेवेल और इमोशनल इंटेसिटी काफी बढ़ जाएगी। सूत्र ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार तीसरी फिल्म के साथ फ्रेंचाइजी का दायरा बढ़ाना चाहते थे और हर पहलू को और बड़ा और प्रभावशाली बनाना चाहते थे। ‘ओह माय गॉड 3’ फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और उम्मीद है कि इसकी शूटिंग 2026 के मध्य तक शुरू हो जाएगी। निर्देशक अमित राय, जिन्होंने ‘ओएमजी 2’ बनाई थी। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस बार पहले से ज्यादा बड़ी, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और दमदार कहानी तैयार की है। सूत्र ने आगे कहा, “निर्देशक अमित राय ने इस बार पहले से बड़ी, ज्यादा प्रासंगिक और दमदार कहानी तैयार की है। अक्षय कुमार चाहते थे कि ‘ओएमजी 3’ हर मामले में पहले से बड़ी हो, चाहे वह कहानी हो, भावनाएं हों या एक्टिंग। रानी के जुड़ने से फिल्म और भी बड़ी हो गई है।”‘ओह माय गॉड’ फ्रेंचाइजी ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसमें सामाजिक मुद्दों को हास्य और पॉपुलैरिटी के साथ पेश किया गया है। पहली दो फिल्में न सिर्फ कमर्शियल हिट रहीं, बल्कि अपने विषयों को लेकर काफी चर्चा में भी रहीं। यही वजह है कि तीसरी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सुदामा/ईएमएस 07 जनवरी 2026