क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


- राजस्व, भवन अनुज्ञा और सीवरेज संबंधी शिकायतों का हुआ अंबार; अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण के आदेश इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने अपने कक्ष में आयोजित इस सुनवाई में नागरिकों के आवेदन लिए और संबंधित विभाग प्रमुखों को शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य और सीवरेज से संबंधित थीं। नागरिकों ने रिमूवल विभाग, मार्केट और जनकार्य विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त सिंघल ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को विस्तार से सुना और मौके पर ही फाइलें संबंधित अपर आयुक्तों एवं अधीक्षण यंत्रियों को सौंपीं। :: निराकरण में देरी पर सख्त रुख :: आयुक्त ने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों और उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में निगम के समस्त अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/06 जनवरी 2026