इन्दौर (ईएमएस) भागीरथपुरा में इन्दौर नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी पीने के बाद बीमारी के चलते हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है कल यह आंकड़ा अपने बेटे से मिलने आए धार निवासी रिटायर्ड पुलिस कर्मी ओम प्रकाश शर्मा की दूषित पानी पीने से हुई मौत के बाद 17 हो गया था वहीं अब भागीरथपुरा में अपनी बेटी से मिलने आई मां कुलकर्णी भट्टा निवासी हर्कुवर घुरैया की मौत का मामला सामने आने के बाद भागीरथपुरा में दूषित जल से मौतों की संख्या 18 हो गई है हालांकि हर्कुवर घुरैया की मौत 2 जनवरी को ही हो गई थी। वे 20 दिसंबर को अपनी बेटी निर्मला कोरी के पास भागीरथपुरा रहने आई थीं। 30 दिसंबर को अचानक उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद बेटी ने पास के मेडिकल स्टोर से दवाई लाकर दी और उन्हें वापस उनके बेटे सुनील के घर कुलकर्णी भट्टा छोड़ दिया जहां 1 जनवरी को फिर से तबीयत बिगड़ने पर बेटे सुनील ने उन्हें तीन पुलिया स्थित मेडिकल स्टोर से दवाईयां लाकर दी थी लेकिन रात 12 बजे के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ी और 2 जनवरी को सुबह 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा श्रावण नत्थू खुपराव की मौत जो कि 29 दिसंबर को इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी के बेटे श्रीकृष्ण के अनुसार 25 दिसंबर को उल्टी-दस्त के बाद उनको तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार महाराष्ट्र में किया गया था वहीं एक अन्य मामला 47 वर्षीय रामकली बाई पति जगदीश की मौत का भी सामने आया है उनकी मौत 28 दिसंबर को हुई। परिजनों के अनुसार 28 दिसंबर को उनको उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। इससे पहले उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य की समस्या नहीं थी। इस तरह भागीरथपुरा में नगर निगम इन्दौर द्वारा सप्लाई दूषित पानी से अब तक 20 संदिग्ध मौतें हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इन मौतों की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों और स्थिति की जांच कर रहा है। आनन्द पुरोहित/ 07 जनवरी 2026