क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। जिले के आरंग क्षेत्र में सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राम उमरिया स्थित वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल का तेज रफ्तार वाहन आगे चल रहे ट्रक से पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, स्कूल वाहन का ड्राइवर और उसका सहयोगी दोनों शराब के नशे में धुत थे। नशे की हालत में चालक ने वाहन को अत्यधिक तेज गति से चलाया, जिससे नियंत्रण खो बैठा और स्कूल वाहन सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा। बताया जा रहा है कि वाहन महासमुंद और आरंग क्षेत्र के बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन की अमानवीय और संवेदनहीन भूमिका सामने आई। घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के बजाय, प्रबंधन उन्हें स्कूल परिसर ले गया, जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रबंधन पर बच्चों की जान को खतरे में डालने का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक शराबी ड्राइवर को स्कूल वाहन सौंपने की इजाजत आखिर किसने दी? बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाला प्रबंधन खुद खतरा बन गया। ग्रामीणों और परिजनों ने दोषी ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायलों की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। वहीं, इस गंभीर हादसे पर स्कूल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है और किसी भी तरह का बयान देने से बच रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जनवरी 2026