बीजापुर(ईएमएस)। जिले में नेशनल हाईवे-63 पर एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। गदामल्ली चौक, नयापारा मिंगाचल के पास रायपुर पासिंग नंबर का एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर के चंद सेकेंड बाद ही ट्रेलर में भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गया और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर हैदराबाद की ओर जा रहा था। हादसे के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि काफी देर तक वाहन चालक का कोई पता नहीं चल सका। आशंका जताई जा रही है कि चालक आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही नैमेड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने मौके को घेराबंदी कर लिया है और हादसे के कारणों के साथ-साथ चालक की तलाश की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जनवरी 2026