राज्य
07-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर एमसीडी ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाया। रामलीला मैदान के नजदीक हुई इस कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इलाके में अवैध ढांचों को हटाने के लिए लगभग 17 बुलडोजर मंगवाए गए थे। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ ये कार्रवाई की है। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/07/ जनवरी /2026