कांकेर(ईएमएस)। जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकायत दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने 5 जनवरी को चौकी हल्बा में दर्ज शिकायत में बताया कि अजीत उसेंडी (28 वर्ष), निवासी गितपहर ने उससे शादी का वादा कर पिछले तीन वर्षों से शारीरिक शोषण किया। जब भी युवती शादी की बात करती, आरोपी बहाने बनाकर टाल देता और बाद में शादी करने का आश्वासन देता रहा। हाल ही में उसने स्पष्ट रूप से शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ईएमएस(राकेश गुप्ता)07 जनवरी 2026