राज्य
07-Jan-2026


भोपाल (ईएमएस)। अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा अनुपम राजन ने मंगलवार को मंत्रालय में स्वयं पोर्टल के संबंध में केंद्रीय अध्ययन मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की स्वयं पोर्टल पर अनिवार्य मैपिंग 15 जनवरी तक पूरी करें, ताकि विद्यार्थियों को क्रेडिट का लाभ मिल सके। नए एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को समूह बनाकर पोर्टल में शामिल किया जाए, जिससे विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन हो। व्यवसायिक और अन्य सभी विषयों को पोर्टल के पाठ्यक्रमों के साथ मैप किया जाए। बैठक में आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा, प्रो. अनिल पाठक, डॉ. दिवा मिश्रा और केंद्रीय अध्ययन मंडल के सदस्य उपस्थित थे। मध्यप्रदेश में गैर-तकनीकी विषयों में पंजीयन 2 लाख (57 प्रतिशत) और तकनीकी विषयों में 1.5 लाख (43 प्रतिशत) विद्यार्थियों ने किया। राज्य में पिछले एक वर्ष में पंजीयन में 350 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। स्वयं पोर्टल का उद्देश्य शिक्षा में पहुंच, समानता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना और इसका लक्ष्य सभी छात्रों तक सर्वोत्तम डिजिटल शिक्षण संसाधन पहुंचाना। महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए कि साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नियमित कक्षाओं का संचालन और प्राध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। अकादमिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दें। विनोद / 07 जनवरी 26