नोएडा (ईएमएस)। नोएडा जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक ही आंख का डॉक्टरों ने दो बार ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित मरीज की शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए सीएमएस ने कमेटी बनाई है। नोएडा के जिला अस्पताल से एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। आंख के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक पीड़ित मरीज ने अस्पताल के डॉक्टर पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। मरीज का कहना है कि उसकी एक ही आंख का दो बार ऑपरेशन कर दिया गया और जब तीसरी बार दिखाया गया तो डॉक्टर ने साफ कह दिया कि अब यह आंख कभी ठीक नहीं हो सकती। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। पीड़ित मरीज स्वराज सिंह के अनुसार 18 और 19 नवंबर को एक ही आंख का दो बार ऑपरेशन किया गया। वह आंख में धुंधलापन और रोशनी कम होने की समस्या को लेकर नोएडा जिला अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। स्वराज सिंह का आरोप है कि 18 नवंबर को पहली बार आंख का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन समस्या ठीक नहीं हुई। इसके बाद 19 नवंबर को उसी आंख का दोबारा ऑपरेशन कर दिया गया। पीड़िता मरीज का कहना है कि उसे यह तक नहीं बताया गया कि पहले ऑपरेशन में क्या खामी रह गई थी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/07/ जनवरी /2026