- कंपनी के मुताबिक शुरुआत में 5 से 10 स्टोर खोले जाएंगे नई दिल्ली (ईएमएस)। टाइटन ने हाल ही में घोषणा की कि वह अपने नए ब्रांड बीयॉन के माध्यम से लैब में तैयार किए गए हीरों के क्षेत्र में कदम रख रहा है। कंपनी का उद्देश्य इस नए ब्रांड के साथ शीर्ष स्थान हासिल करना है। टाइटन के एक अधिकारी ने निवेशक कॉल के दौरान कहा कि शुरुआत में 5 से 10 स्टोर खोले जाएंगे ताकि लागत और लाभ का सटीक आकलन किया जा सके। प्रारंभिक स्टोर केवल महानगरों में खुलेंगे, लेकिन कंपनी इसे धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी ले जाने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया कंपनी को समझने में मदद करेगी कि हर उत्पाद बनाने और बेचने में कितना खर्च आता है और कुल कमाई कितनी होती है। हालांकि वर्तमान में लैब में तैयार हीरों का बाजार कुल डायमंड बाजार का केवल 2 फीसदी से भी कम है, इसके बढ़ने की संभावना है। टाइटन इसे नई वृद्धि की संभावना के रूप में देख रहा है। साथ ही, कंपनी अपने मौजूदा हीरे के ब्रांड (तनिष्क, मिया, कैरटलेन, जोया) में निवेश जारी रखेगी। सतीश मोरे/08जनवरी ---