मनोरंजन
08-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। नए साल 2026 में कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इसी कतार में साई पल्लवी और जुनैद खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मेरे रहो’ भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट बदलनी पड़ रही है। ऐसा सलमान खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की वजह से हुआ है। जुनैद खान और साई पल्लवी यह लव स्टोरी मूवी पहले अप्रैल में आने वाली थी, अब जुलाई 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह बदलाव इसलिए हुआ है क्योंकि ‘बैटल ऑफ गलवान’ अप्रैल में रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ उपन्यास पर आधारित है। बॉलीवुड हंगामा को सोर्स ने बताया, ‘हाल ही तक मेकर्स ने मेरे रहो के लिए 24 अप्रैल की तारीख लॉक की थी। उन्हें लगा था कि फिल्म रिलीज करने के लिए यह सबसे सही समय होगा, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ‘मेरे रहो’ को जुलाई 2026 तक आगे बढ़ा दिया जाएगा।’ सोर्स ने बताया, ‘मेरे रहो जैसी फिल्म के लिए जुलाई का महीना ज्यादा बेहतर है। इस तरह की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टिकने के लिए समय और सही स्क्रीन्स स्पेस का सही तालमेल चाहिए होता है। गर्मियों का यह समय फिल्म को त्योहारों और छुट्टियों की भीड़भाड़ और शोर-शराबे के बिना खुलकर परफॉर्म करने का मौका देगा।’ सोर्स ने बताया कि रिलीज डेट आगे बढ़ाने से इस रोमांटिक ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर एक स्मूथ रन मिलेगा। यह बदलाव 2026 के बिजी कैलेंडर को देखते हुए भी लिया गया है। सलमान खान की फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, जबकि मई में ‘राजा शिवाजी’ और ‘द डेविल वियर्स प्राडा 2’ जैसी फिल्में लाइन में हैं। सोर्स ने बताया कि शायद प्रोड्यूसर्स ने फिल्म को किसी ऐसी तारीख पर ले जाने का सोचा है, जहां फिल्म को क्लैश का सामना ना करना पड़े। बताते चलें कि जुनैद खान और साई पल्लवी की ‘मेरे रहो’ साल 2011 की कोरियन फिल्म वन डे का रीमेक है। इसकी शूटिंग जापान के सपोरो में स्नो फेस्टिवल के दौरान बड़े पैमाने पर की गई है। सुदामा/ईएमएस 08 जनवरी 2026