मनोरंजन
09-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। पिछले हफ्ते शुक्रवार को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मौजूदा सीजन का आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ, जिसमें बिग बी ने दर्शकों का प्यार और समर्थन मिलने पर दिल से धन्यवाद कहा था। हालांकि अब शो के खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन खुद को काफी बेचैन महसूस कर रहे हैं और इसकी वजह उन्होंने अपने हालिया पोस्ट के जरिए जाहिर की है। अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा कि केबीसी का सीजन खत्म हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन उन्हें दिन असामान्य रूप से लंबे लगने लगे हैं। उन्होंने लिखा कि काम ना करना उन्हें किसी बंजर इलाके में सुस्त चाल से टहलने जैसा महसूस हो रहा है। बिग बी ने यह भी कहा कि वह इस स्थिति में जैसे फंस से गए हैं और अब थके हुए पैरों को खींचते हुए आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनके इस बयान से साफ झलकता है कि काम के प्रति उनका जुनून आज भी उतना ही मजबूत है और व्यस्त दिनचर्या से दूर रहना उन्हें पसंद नहीं है। शो के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन काफी भावुक भी हो गए थे। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा था कि जब भी उन्होंने खुले दिल से कहा कि वह आ रहे हैं, तब दर्शकों ने भी उन्हें पूरे दिल से स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि जब वह हंसे, तो दर्शक भी उनके साथ हंसे और जब उनकी आंखों में आंसू आए, तो दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं। बिग बी ने माना कि दर्शक उनकी पूरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं, शुरुआत से लेकर अंत तक। उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों की मौजूदगी से ही यह खेल है और जब तक यह खेल है, तब तक वह भी यहां हैं। अपने इस संदेश के अंत में उन्होंने सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले समय में फिल्मों में नजर आते रहेंगे। वह फिल्म ‘सेक्शन 84’ में निमृत कौर और अभिषेक बनर्जी के साथ अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा वह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में भी नजर आएंगे, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं, लेकिन दूसरे भाग में वह शामिल नहीं होंगी। इस तरह केबीसी के खत्म होने के बाद भी बिग बी का फिल्मी सफर लगातार जारी रहने वाला है। बता दें कि अमिताभ बच्चन को टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है। इस शो में वह न सिर्फ प्रतियोगियों के साथ खेल खेलते नजर आते हैं, बल्कि उनसे हंसी-मजाक करते हुए अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से भी साझा करते हैं। सुदामा/ईएमएस 09 जनवरी 2026