मनोरंजन
09-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय धर्मेंद्र को याद करते हुए हेमा मालिनी एक इंटरव्यू में भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि यह दुख उनके जीवन से कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन वह खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं और अपनी बेटियों को भी यही सीख देती रहती हैं। हेमा का मानना है कि उस मुश्किल दौर में जो कुछ मीडिया और सोशल मीडिया पर चला, उसने उनके दर्द को और बढ़ा दिया। हेमा मालिनी ने उस कठिन समय को याद करते हुए कहा कि यह वक्त जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा जैसा था। धर्मेंद्र के निधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह ऐसा झटका था जिसे सह पाना आसान नहीं था। एक महीने तक उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और पूरा परिवार अस्पताल में उनके साथ लगातार संघर्ष करता रहा। हेमा ने बताया कि वह, उनकी बेटियां ईशा और अहाना, साथ ही सनी और बॉबी सभी उस दौरान एकजुट होकर धर्मेंद्र के साथ खड़े थे। पहले भी कई बार ऐसा हुआ था जब धर्मेंद्र अस्पताल से ठीक होकर घर लौट आए थे, इसलिए इस बार भी सबको उम्मीद थी कि वह फिर से स्वस्थ हो जाएंगे। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र आखिरी दिनों में भी उनसे अच्छे से बात कर रहे थे। उन्होंने हेमा को उनके जन्मदिन पर विश भी किया था। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन आने वाला था और इसकी तैयारियां भी हो चुकी थीं, लेकिन अचानक उनका यूं चले जाना पूरे परिवार के लिए असहनीय था। हेमा ने कहा कि किसी अपने को इस तरह बीमार हालत में देखना बेहद मुश्किल होता है और ऐसी स्थिति किसी को भी नहीं झेलनी पड़े, यही उनकी दुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली गलत और भ्रामक जानकारियों पर भी नाराजगी जताई। हेमा ने कहा कि इंटरनेट पर उनके रोते हुए और सूजी आंखों वाले वीडियो फैलाए जा रहे थे, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं था। इन सबको देखकर उनके दोस्तों के लगातार हमदर्दी भरे मैसेज आ रहे थे और उन्हें मजबूत रहने की सलाह दी जा रही थी। हेमा ने साफ कहा कि वह एक मजबूत इंसान हैं और अपने जज्बातों को अपने तक ही रखना जानती हैं। उन्होंने अपनी मां के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि जिंदगी समय के साथ इंसान को हर दर्द से जीना सिखा देती है। हेमा ने बताया कि घर में धर्मेंद्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज उन्हें उनकी याद दिला देती है। कभी उनके पसंद का खाना बनाते समय, तो कभी पुराने वीडियो देखते हुए आंखें भर आती हैं। मीडिया के रवैये पर बात करते हुए हेमा ने कहा कि उस भावनात्मक समय में लगातार पीछा किए जाने से सनी देओल काफी नाराज हो गए थे। बता दें कि देओल परिवार और हेमा मालिनी के लिए साल 2025 बेहद दर्दनाक साबित हुआ। 24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। सुदामा/ईएमएस 09 जनवरी 2026