व्यापार
08-Jan-2026
...


- सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 26100 के नीचे ‎फिसला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुले। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों और घरेलू स्तर पर किसी बड़े सकारात्मक संकेत के अभाव में बाजार पर दबाव साफ नजर आया। निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाते हुए आगामी आर्थिक आंकड़ों और कॉरपोरेट नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 84,778.02 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बढ़ता गया और सेंसेक्स 270.06 अंक की गिरावट के साथ 84,691.08 पर ट्रेड करता नजर आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी कमजोरी के साथ 26,106 के स्तर पर खुला और खुलते ही 26,100 के नीचे फिसल गया। सुबह शुरुआत के बाद निफ्टी 77.60 अंक गिरकर 26,063 पर कारोबार कर रहा था। घरेलू मोर्चे पर निवेशक वित्त वर्ष 2025-26 की ग्रोथ रेट के पहले अग्रिम अनुमानों पर प्रतिक्रिया देने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजों के सीजन से पहले निवेशक अपने पोर्टफोलियो में जरूरी बदलाव करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बाजार में फिलहाल चुनिंदा शेयरों में ही गतिविधि देखने को मिल रही है। वैश्विक स्तर पर बाजारों की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वेनेजुएला से जुड़े हालिया कदमों पर टिकी हुई है। इससे कच्चे तेल और उभरते बाजारों की धारणा प्रभावित हो सकती है। इन्हीं अनिश्चितताओं के चलते भारतीय बाजार में भी फिलहाल सतर्कता और दबाव का माहौल बना हुआ है। एशिया बाजारों में मिला-जुला कारोबार- एशिया के शेयर बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हालिया बयान और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। एशिया में जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई 225 करीब 0.46 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 करीब 0.21 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं, शुरुआती एशियाई कारोबार में अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स लगभग स्थिर रहे। अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट- अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज ने अपनी तीन दिन की तेजी की लड़ी तोड़ दी और क्रमशः 0.3 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत नीचे बंद हुए। हालांकि, टेक्नोलॉजी शेयरों के दम पर नैस्डैक कंपोजिट में करीब 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में 2.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, जिससे नैस्डैक को सहारा मिला। इस तेजी के दौरान अल्फाबेट ने कुछ समय के लिए बाजार पूंजीकरण के मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया, जो 2019 के बाद पहली बार हुआ। सतीश मोरे/08जनवरी ---