कांकेर(ईएमएस)। जिले में 37वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस द्वारा कांकेर शहर में व्यापक पोस्टर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही कांकेर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बस स्टैंड में आने-जाने वाली बसों पर यातायात जनजागरूकता से जुड़े पोस्टर चस्पा किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंच सके। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके। ईएमएस(राकेश गुप्ता)08 जनवरी 2026