बदलापुर, (ईएमएस)। बदलापुर पूर्व में खरवई स्थित महावितरण कार्यालय के पास पैसिफिक ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी में एक के बाद एक पांच से छह धमाके हुए। ये धमाके, सिर्फ़ एक घंटे के अंदर हुए, इसके बाद भीषण आग लग गई। वहीं धमाकों के चलते पूरा एमआईडीसी इलाका हिल गया। उधर धमाका इतना ज़ोरदार था कि 2 से 3 किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए, शुरू में अनुमान लगाया जा रहा था कि स्थिति को काबू में लाने में समय लगेगा। एहतियात के तौर पर, पुलिस ने कंपनी की ओर जाने वाली सभी सड़कों को सिर्फ़ इमरजेंसी सेवाओं के लिए खुला रखा। नागरिकों से घटना स्थल से सुरक्षित दूरी पर जाने का आग्रह किया गया। लगातार धमाकों और भीषण आग से नागरिकों में दहशत का माहौल था। इस आग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में डर और बढ़ गया। पुलिस ने नागरिकों से शांत रहने, सहयोग करने और निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहें न फैलाने और उन पर विश्वास न करने का भी आग्रह किया है। खबर है कि पैसिफिक केमिकल कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगी। गनीमत ये रही कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर दमकल विभाग ने कहा है कि जांच के बाद आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। आग की भयावहता इस कदर थी कि बदलापुर समेत आस-पड़ोस के शहरों से 10 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू किया जा सका। संतोष झा- ०७ जनवरी/२०२६/ईएमएस