क्षेत्रीय
कांकेर(ईएमएस)। ग्राम कच्चे में एक दुखद घटना घटी, जहां चंदन कुमार उर्वशा (30) घर के बाड़ी में बने कुएं में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक चंदन कुमार उर्वशा की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। घटना के बाद कच्चे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दुर्घटना में किसी की लापरवाही तो नहीं थी और मृतक के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस(राकेश गुप्ता)08 जनवरी 2026