राज्य
08-Jan-2026


जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर शहर में माढोताल थानांतर्गत श्री राम कॉलेज में अध्ययनरत दो छात्रों के बीच कल रात विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया। चाकू युवक के पैर में धंस गया। विवाद की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को पैर में फंसे चाकू सहित इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडीकल में देर रात उसकी सर्जरी चलती रही और काफी मशक्कत के बाद पैर से चाकू निकाली जा सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉलेज में अध्ययनरत आदित्य और उसके ही पढने वाले राहुल मरकाम के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। कुछ देर में ही इस विवाद ने बडा रूप ले लिया जिसके चलते राहुल मरकाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया। विवाद की वजह किसी युवती से जुड़ी बतायी जा रही है। कालेज में चाकूबाजी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। बाद में उसे आपरेशन के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया जहों देर रात छात्र के पैर में फंसा चाकू सर्जरी के बाद निकाला गया। वारदात के बाद आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। सुनील साहू / मोनिका / 08 जनवरी 2026/ 3.01