नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली नगर निगम फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास से हटाए गए अतिक्रमण का बिल भेजने पर विचार कर रहा है। इसमें बुलडोजर के खर्च के साथ-साथ जमीन के व्यावसायिक उपयोग के लिए जुर्माना भी शामिल होगा। सूत्रों के अनुसार, एमसीडी कानूनी राय ले रही है और इंतजामिया कमेटी से यह राशि वसूल सकती है। खाली कराई गई 30,000 वर्ग फीट जमीन को रामलीला मैदान का हिस्सा बनाया जाएगा। एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि एमसीडी अवैध निर्माण गिराने पर 10 हजार रुपये प्रति मशीन प्रति घंटे के हिसाब से खर्चा अवैध निर्माण करने वाले से लोती है। ऐसे में यहां जबसे कार्रवाई शुरू हुई और जब खत्म होगी उसके हिसाब से बिल बनाया जाएगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि उच्च अधिकारियों की अनुमति लेकर इंतजामिया कमेटी से या राशि क्यूली जा सकती है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/ जनवरी /2026