क्षेत्रीय
09-Jan-2026


रायपुर(ईएमएस)। जिले के मंदिर हसौद सहकारी बैंक की शाखा अंतर्गत आने वाले सोसायटी और धान उपार्जन केंद्र टेकारी में अब तक खरीदे गए धान का लगभग 70 प्रतिशत परिवहन न हो पाने के कारण जाम स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुल 60 हजार कट्टा धान जाम होने से खरीदी में बाधा उत्पन्न हो रही है। टेकारी केंद्र, जो 3 ग्राम – टेकारी, कुंडा और खम्हरिया के लिए गठित सोसायटी का मुख्यालय भी है, में इस वर्ष अब तक 75 हजार कट्टा धान खरीदा जा चुका है, लेकिन महज 14 हजार कट्टा ही परिवहन हो पाया है। जाम धान के कारण नई खरीदी के लिए जगह नहीं बची है, और असामयिक बरसात से नुकसान का खतरा भी बना हुआ है। किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा आज केंद्र का जायजा लेने पहुंचे, जहां किसानों ने धान बेचने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी/अध्यक्ष विश्वनाथ नायक और व्यवस्थापक महेश साहू ने उपपंजीयक सहकारी संस्था को पत्र लिखकर बफर लिमिट से अधिक धान संग्रहित होने के कारण तत्काल डी ओ जारी करने का अनुरोध किया। पत्र की प्रति कलेक्टर (खाद्य शाखा), जिला विपणन अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मंदिर हसौद शाखा के शाखा प्रबंधक को भी भेजी गई है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य कविता हेमंत कश्यप, जनपद सदस्य राजू मनहरे और सरपंच हेमा राजू यादव ने भी किसानों की समस्याओं के समाधान और सोसायटी हित में प्राथमिकता के आधार पर धान उठाव की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 जनवरी 2026