* गुना(ईएमएस) प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा आज प्रातः शास्त्री पार्क सब्जी मंडी में बायोडिग्रेडेबल पॉलिथीन का वितरण कराया गया । यह पॉलिथीन घुलनशील है तथा पूरी तरह डिस्पोज हो जाती है ,इसे यदि जानवर भी खाते हैं तो उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि यह मक्के की बनी हुई रहती है। जी के इंडस्ट्रीज के सौजन्य से आज प्रातः प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पालिका टीम द्वारा शास्त्री पार्क में सब्जी - फल विक्रेताओं को समझाइए दी गई , अमानत पॉलिथीन विक्रय न करने के निर्देश दिए तथा इस बायोडिग्रेडेबल पॉलिथीन का उपयोग करने का सुझाव दिया, जिससे किसी को हानि नहीं होती और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री ने फल सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मण्डी स्वच्छता बनाये रखने, गंदगी न करने एवं व्यवस्थित बैठने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण होने वाला है, शहर वासियों को इसमें सहयोग करना है , जिससे गुना शहर स्वच्छता में उच्चतम अंक प्राप्त कर सकें (ईएमएस गुना)