क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


* *आधुनिक डाकघर अब नागरिकों को बेहतर डिजिटल सेवाएं और पारदर्शी व्यवस्था प्रदान करेंगे।* गुना (ईएमएस) गुना। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शिवपुरी डाक संभाग में डाक विभाग द्वारा प्रोजेक्ट एरो/Look & Feel सभी डाकघरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 9 जनवरी 26 को शिवपुरी डाक संभाग के , बदरवास उप डाकघर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण स्वयं संचार मंत्री श्री सिंधिया जी ने किया । इस अवसर पर आयोजित एक आम सभा को भी श्री सिंधिया जी ने संबोधित किया । लोकार्पण कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं भोपाल श्री पवन डालमिया, सहायक निदेशक बचत बैंक भोपाल ,श्री एस के पांडे, अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओपी चतुर्वेदी , अधीक्षक डाकघर शिवपुरी श्री एच एस भिलवार, कोलारस के विधायक महेंद्र सिंह यादव , कलेक्टर शिवपुरी , पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, भी उपस्थित रहे। अग्रवाल धर्मशाला बदरवास में विधिवत लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सभा संपन्न हुई। सभा में स्वागत भाषण देते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर ने कहा कि सिंधिया जी के कुशल मार्गदर्शन में डाकविभाग नित नए आयाम गढ़ रहा हैं। आम जनता को भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से डाकघर लाभान्वित कर रहा हैं। डाक विभाग की सेवाओं को और अधिक सुलभ और आकर्षक बनाने के लिए प्रोजेक्ट एरो/ Look & feel का कार्य संचार मंत्री के अथक प्रयास से ही संभव हुआ हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंधिया जी ने कहा कि सिंधिया जी ने कहा कि क्षेत्र की आम जनता को बैंकों की तर्ज पर ही अधिक सुविधा मिलेगी। पुराना पोस्ट ऑफिस जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में होता था उन्हें प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की इच्छा अनुसार सौंदर्यीकृत किया गया हैं । अब डाक खाना, सिर्फ डाक खाना नहीं हैं वह अपने क्षेत्र ,गांव के हर एक अंदर परिवार ,दादी - नानी को जानता हैं। घर में कोई कठिनाई आए तो गांव के डाकिया की पुकार आती हैं, सरहद से घर से संदेशों ले जाने का कार्य डाकिया करता हैं। बदलते परिवेश में अब डाकिया बैंक लाता हैं, सेविंग बैंक, डोर स्टेप बैंकिंग, डाक जीवन बीमा, सुकन्या खाता का महत्व भी बताया गया। बदरवास की जेकिट देश में ही नहीं वरन विदेश मे भेजने का कार्य भी अब डाक विभाग करेगा। मंत्री सिंधिया जी ने कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्रायल से करार हुआ हैं जिसके बाद डाकघर अब, कीटनाशक दवाएं के सैंपल डाकघर से टेस्टिंग हेतु लैब भेजे जाएंगे। डाकघर को पहली पंक्ति में खड़ा करना मेरी जवाबदारी हैं। डाकघर 140 करोड़ जनता का अपना विभाग हैं।डाक विभाग भारत में संचार, वित्तीय सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा में संवाहक की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंच प्रदान करता हे।(सीताराम नाटानी ईएमएस)