क्षेत्रीय
08-Jan-2026


सीहोर (ईएमएस)। सीहोर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के माध्यम से बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण, प्रभावी पुलिसिंग, सतत गश्त, त्वरित विवेचना एवं जनसहयोग के माध्यम से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है । इसके परिणामस्वरूप वर्ष 2024 एवं 2025 के तुलनात्मक आंकड़ों में वर्ष 2025 के दौरान हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्‍कार, लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है । उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार— हत्या के प्रकरण वर्ष 2024 में 25 घटित हुये थे, जो वर्ष 2025 में घटकर 21 रह गए जिससे लगभग 16% कमी परिलक्षित रही।हत्या का प्रयास वर्ष 2024 के 38 की तुलना में वर्ष 2025 में 30 रहा, जिसमें उल्लेखनीय 21 प्रतिशत कमी आई । लूट के मामलों में वर्ष 2024 के 20 से घटकर वर्ष 2025 में 10 प्रकरण दर्ज हुए, जो कि 50 प्रतिशत होकर उल्‍लेखनीय उपलब्धि प्राप्‍त हुई हैं । बलात्‍कार के प्रकरणों में वर्ष 2024 में 200 अपराध घटित हुये थे, जो वर्ष 2025 में 163 अपराध घटित हुये, जो लगभग 18 प्रतिशत की कमी दर्शित हुई हैं । चोरी के मामलों में निरंतर कमी का रुझान रहा, वर्ष 2024 के 537 से घटकर वर्ष 2025 में 471 प्रकरण रहे , जो कि 12 प्रतिशत कमी परिलक्षित हुई हैं । समेकित रूप से वर्ष 2024 के 5614 अपराध घटित हुये वही वर्ष 2025 में घटकर 5454 अपराध घटित हुये हैं, जो जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक संकेत है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि अपराधों में आई यह कमी जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतत मेहनत, बेहतर रणनीति,त्‍वरित कार्यवाही, तकनीकी संसाधनों के उपयोग का सकारात्‍मक परिणाम है। भविष्य में भी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, महिला, बच्‍चों एवं आम नागरिकों की जान-माल सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी । विमल जैन ईएमएस / 08/01/2026