गुना (ईएमएस) गुना, गुरुवार: केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने दो महत्वपूर्ण रेलवे स्टॉपेज का शुभारंभ किया और जनसभाओं को संबोधित किया। पहला कार्यक्रम म्याना रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ, जहां ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12197) के म्याना स्टेशन पर ठहराव की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। शुभारंभ के बाद श्री सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्टॉपेज क्षेत्रीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत किया गया है। दूसरा कार्यक्रम पगारा रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहां भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814) के पगारा स्टेशन पर स्टॉपेज की शुरुआत की गई। यहां भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इन दोनों कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही। मंत्री सिंधिया ने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी और क्षेत्र के लिए भविष्य की योजनाओं का भी उल्लेख किया। (सीताराम नाटानी ईएमएस)