आंदोलन के बाद ही प्रशासन जागा सीहोर (ईएमएस)। डॉ. भीमराव अम्बेडकर सरकारी महिला आईटीआई हॉस्टल है, लेकिन यहाँ रहने वाली बेटियों के लिए यह किसी नर्क से कम नहीं है। कड़ाके की ठंड में ठिठुरती रातें, पीने को गंदा पानी और सुरक्षा के नाम पर टूटे हुए दरवाजे, ये वो कड़वी सच्चाई है जिसे लेकर आज छात्राओं का सब्र का बांध टूट गया। *जनसुनवाई मे भी नही हुई सुनवाई* जब अफसरों ने जनसुनवाई में उनकी गुहार नहीं सुनी तो इन छात्राओं को मजबूरन एबीवीपी के साथ मिलकर भोपाल नाका की सडक़ पर उतरना पड़ा और चक्काजाम कर दिया। *चौकीदार के अभाव मे डर के साये में रातें* छात्राओं ने सुनाई पीड़ा कि हॉस्टल में न तो कोई चौकीदार है और न ही कमरों के दरवाजों में कुंडी। छात्राएं रात भर इस डर में जागती हैं कि अगर कोई अनहोनी हो गई या तबीयत बिगड़ गई तो उनकी मदद करने वाला कोई नहीं होगा। *गीजर न होने के चलते ठंडे पानी से स्नान * छात्राओं की दूसरी पीड़ा है कि एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ छात्राओं को गीजर न होने की वजह से बर्फीले पानी से नहाना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब भंडार कक्ष में नए गद्दे और कंबल रखे होने के बावजूद छात्राओं को फटे पुराने गद्दे इस्तेमाल करने को दिए जा रहे हैं। गंदा पानी पीना मजबूरी है छात्राओं की तीसरी परेशानी है वाटर कूलर का खराब होना। गंदगी वाला पानी पीने से छात्राओं के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। खाने की क्वालिटी इतनी खराब है कि उसे निगलना मश्किल है। चक्का जाम होने पर आये तहसीलदार ने संभाला मोर्चानाराज छात्राओं ने जब कॉलेज कैंपस में प्रिंसिपल के कमरे का घेराव किया तो वे वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद छात्राओं ने सडक़ पर मोर्चा संभाल लिया। स्थिति बिगड़ती देख तहसीलदार अमित सिंह मौके पर पहुंचे और भरोसा दिलाया कि हॉस्टल की सूरत जल्द बदली जाएगी।जानकारी अनुसार जनसुनवाई मे गुहार लगाई लेकिन नहीं हुई सुनवाई जब बात सड़क पर चक्का जाम लगा तब प्रशासन ने दिया गंभीर अव्यवस्था पर ध्यान। और आर ओ तो सुधर ही गया । विमल जैन ईएमएस / 08/01/2026