ब्यावरा (ईएमएस) नगर की देहात पुलिस ने ठंड के दिनों में कोहरे का फायदा उठाकर घरों में चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि श्रीराम कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र सेवाराम लोधी 48 ने 4 जनवरी को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उसने बताया कि अज्ञात चोर रात में एक मोबाइल, अलमारी में रखी सोने की बाली और 20 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए है। अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 35 हजार रुपए की चोरी की थी। इसके साथ ही श्रीराम कालोनी के ही घीसालाल पुत्र भंवरलाल विश्वकर्मा 45 ने बताया कि उसके घर से भी रात में मोबाइल और अलमारी में चांदी की पायजेब और 13 हजार रुपए नगदी चोरी हो गया है। दोनों ही चोरी की वारदात में लगभग 1 लाख रुपए की नगदी और सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। तकनीकी मदद और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की पहचान फतेहपुर निवासी विक्की उर्फ गोलू भील, रतनपुरा निवासी रामचरण भील, कालापीपल निवासी रवि भील के रूप में हुई। पुलिस ने गुना जिले में जांच की गई। इसके बाद तीनों आरोपियों को कुंभराज में शराब की दीवार की पीछे से घेराबंदी कर पकड़ लिया। साथ ही तीनों आरोपियों के पास चोरी के मोबाइल, जेवर और नगदी जब्त की है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। निखिल कुमार (ब्यावरा )8/1/2026