धार, (ईएमएस)। उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा धार जिले के पीथमपुर स्थित राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण एवं अनुसंधान अवसंरचना परियोजना (नटरैक्स) में eBAJA एवं hBAJA SAEINDIA 2026 प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन से जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीथमपुर श्री जगदीश मेहरा उपस्थित रहे। यह आयोजन तकनीकी नवाचार, सतत मोबिलिटी एवं विनिर्माण उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रतियोगिता में इस वर्ष देश के 21 राज्यों से कुल 112 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक (eBAJA) एवं हाइड्रोजन-सीएनजी (hBAJA) श्रेणियां सम्मिलित हैं। मुख्य अतिथि श्री इंदर सिंह परमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की छात्र प्रतियोगिताएं युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाती हैं तथा उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करती हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से ही विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा नटरैक्स की अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में अनेक टीमों द्वारा सेल्स प्रेजेंटेशन एवं मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस प्रस्तुतियां दी गईं। तकनीकी निरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रदीप गोयल, बिजनेस हेड–रिटेल, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा श्री सचिन अग्रवाल, कार्यकारी उपाध्यक्ष (उत्पाद विकास), वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन “Torque to Triumph” थीम के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तकनीकी दक्षता को नवाचार एवं सफलता में परिवर्तित करना है। इस वर्ष प्रतियोगिता में छात्राओं की सहभागिता बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई है, जो समावेशी सहभागिता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति है। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी टीमें तकनीकी निरीक्षण, ब्रेक टेस्ट, एक्सेलरेशन एवं मैन्युवरेबिलिटी सहित विभिन्न डायनेमिक एवं स्टैटिक इवेंट्स में भाग लेंगी। साथ ही, एंड्यूरेंस रेस के माध्यम से वाहनों की कार्यक्षमता एवं टिकाऊपन का परीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर नटरैक्स के निदेशक डॉ. मनीष जायसवाल ने कहा कि नटरैक्स प्रारंभ से ही BAJA SAEINDIA के आयोजन में सहयोग प्रदान करता आ रहा है तथा यह मंच विद्यार्थियों को व्यावहारिक परीक्षण के माध्यम से उद्योग से जोड़ने का कार्य करता है। BAJA SAEINDIA आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री बलराज सुब्रमण्यम ने बताया कि यह प्रतियोगिता वर्ष 2007 से निरंतर विकसित हो रही है और आज यह राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित तकनीकी आयोजन बन चुकी है। ईएमएस/मोहने/ 08 जनवरी 2026